---Advertisement---

Physics Quiz Questions in Hindi Physics MCQ Hindi

By: Keerthana

On: September 5, 2023

Follow Us:

physics quiz hindi
---Advertisement---

Job Details

Job Salary:

Job Post:

Qualification:

Age Limit:

Exam Date:

Last Apply Date:

Physics is a very important major section in every state and national online and offline examination, those who are preparing for State Commission examination, PSU examination and national level examination (UPSC SSC IBPS and others).

The General Science and General Knowledge will cover all the important current affairs from science. Those who are preparing for any examination, there will be a certain number of questions on General Science and Physics (related questions). Give the below Physics Quiz examination with questions and answers type.

Physics Quiz in Hindi

  1. वास्तविक वस्तु का आभासी प्रतिबिंब बनता है ?
  • (A) उत्तल दर्पण में
  • (B) समतल दर्पण से
  • (C) अवतल दर्पण में
  • (D) इनमें से सभी

समतल दर्पण से 

  1. वास्तविक वस्तु का हमेशा सीधा प्रतिबिंब बनाने वाला दर्पण होता है ?
  • (A) समतल, उत्तल, अवतल
  • (B) समतल, अवतल
  • (C) उत्तल-अवतल
  • (D) समतल, उत्तल

समतल, उत्तल

  1. वास्तविक प्रतिबिंब की प्रकृति कैसी होती है
  • (A) उल्टा
  • (B) सीधा
  • C) सीधा और उल्टा
  • इनमें से कोई नहीं

उल्टा 

  1. वस्तु से छोटा प्रतिबिंब बनाता है ?
  • (A) उत्तल दर्पण
  • (B) अवतल दर्पण
  • (C) समतल दर्पण
  • (D) उत्तल दर्पण और अवतल दर्पण

उत्तल दर्पण और अवतल दर्पण

  1. प्रकाश के परावर्तन के नियम के अनुसार –
  • (A) आपतन कोण परावर्तन कोण से बड़ा है
  • (B) आपतन कोण परावर्तन कोण के बराबर है
  • (C) आपतन कोण परावर्तन कोण से छोटा है
  • (D) सभी कथन सत्य है

 आपतन कोण परावर्तन कोण के बराबर है

  1. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब सदा होता है ?
  • (A) आभासी और उल्टा
  • (B) वास्तविक और सीधा
  • (C) सीधा और आभासी
  • (D) वास्तविक

सीधा और आभासी

  1. आँख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करता है ?
  • (A) परितारिका
  • (B) पुतली
  • (C) लेंस
  • (D) पक्ष्माभि पेशियाँ

परितारिका 

  1. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सूर्य का गोल दीखता है ?
  • (A) गोलाकार
  • (B) घनाकार
  • (C) अण्डाकार
  • (D) चपटा

चपटा

  1. यदि दर्पण में बना प्रतिबिंब हमेशा सीधा, आकार में वस्तु के बराबर है, तो दर्पण है ?
  • (A) अवतल
  • (B) उत्तल
  • (C) समतल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

समतल

  1. समतल दर्पण के द्वारा बना प्रतिबिंब होता है ?
  • (A) वास्तविक
  • (B) काल्पनिक
  • (C) उल्टा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

काल्पनिक

  1. निम्न में से कौन-सा पदार्थ लेंस के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है ?
  • (A) जल
  • (B) मिट्टी
  • (C) प्लास्टिक
  • (D) काँच

मिट्टी

  1. उत्तल लेंस की क्षमता होती है ?
  • (A) ऋणात्मक
  • (B) धनात्मक
  • (C) शून्य
  • (D) अन्य

धनात्मक

  1. लेंस की क्षमता का S.I मात्रक होता है ?
  • (A) मीटर
  • (B) (मीटर)2
  • (C) डयोप्टर
  • (D) अन्य

डयोप्टर

  1. पानी से भरी बाल्टी की गहराई कम दिखती है । इसका कारण है ?
  • (A) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
  • (B) अपवर्तन
  • (C) परावर्तन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

डयोप्टर

  1. पानी में डाली हुई छड़ी टेढ़ी दिखती है । इसका कारण है ?
  • (A) परावर्तन
  • (B) अपवर्तन
  • (C) परावर्तन और अपवर्तन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

डयोप्टर

  1. दर्पण की चौड़ाई को दर्पण का कहा जाता है ?
  • (A) फोकस
  • (B) ध्रुव
  • (C) द्वारक
  • (D) इनमें से कोई नहीं

द्वारक

  1. सोलर कूकर में प्रयोग किये जाते हैं ?
  • (A) अवतल दर्पण
  • (B) उत्तल दर्पण
  • (C) समतल दर्पण
  • (D) इनमें से कोई नहीं

अवतल दर्पण

  1. रोगियों के नाक, कान, गले आदि की जाँच के लिए डॉक्‍टर प्रयोग करते है ?
  • (A) समतल दर्पण
  • (B) उत्तल दर्पण
  • (C) अवतल दर्पण
  • (D) इनमें से कोई नहीं

अवतल दर्पण

  1. हीरा का अपवर्तनांक है ?
  • (A) 1.77 है
  • (B) 1.47 है
  • (C) 1.44है
  • (D) 2.42 है

2.42 है

  1. मोटरगाड़ी के चालक के सामने लगा रहता है ?
  • (A) अवतल दर्पण
  • (B) समतल दर्पण
  • (C) उत्तल दर्पण
  • (D) अन्य

उत्तल दर्पण

  1. टॉर्च से किस प्रकार के प्रकाश पुंज की प्राप्ति होती है ?
  • (A) समांतर प्रकाशपुंज
  • (B) संसृत प्रकाशपुंज
  • (C) अपसृत प्रकाशपुंज
  • (D) सभी कथन सत्य है

संसृत प्रकाशपुंज

  1. सामान्य नेत्र की रेटिना पर बननेवाला प्रतिबिंब होता है ?
  • (A) आभासी और सीधा
  • (B) वास्तविक और सीधा
  • (C) वास्तविक और उल्टा
  • (D) आभासी और उल्टा

वास्तविक और उल्टा

  1. नेत्र लेंस में समायोजन की क्रिया होती है ?
  • (A) आयरिस द्वारा
  • (B) नेत्र लेंस द्वारा
  • (C) सिलियरी पेशियों द्वारा
  • (D) कॉर्निया द्वारा

सिलियरी पेशियों द्वारा

  1. किसी नेत्र का निकट बिंदु है ?
  • (A) 2.5 cm
  • (B) 25 cm
  • (C) 2.5 m
  • (D) 3 m

25 cm

  1. आँख की पुतली किस प्रकार क्रार्य करती है ?
  • (A) परिवर्ती द्वारक की भाँति
  • (B) दृक तंत्रिका की भाँति
  • (C) पुतली की भाँति
  • (D) अन्य

परिवर्ती द्वारक की भाँति

  1. सामान्य मानव नेत्र का दूर बिंदु होता है ?
  • (A) 25 सेमी पर होता है
  • (B) अनंत पर होता है
  • (C) 25 मिमी पर होता है
  • (D) 25 मी पर होता है

अनंत पर होता है

  1. सिनेमा के पर्दे पर किस प्रकार का प्रतिबिंब बनता है ?
  • (A) आभासी प्रतिबिंब
  • (B) वास्तविक प्रतिबिंब
  • (C) दोनों
  • (D) सभी कथन सत्य है

वास्तविक प्रतिबिंब

  1. कौन रंग है जिसका खतरे के सिग्लन में उपयोग होता है ?
  • (A) पीला रंग
  • (B) बैंगनी रंग
  • (C) नीला रंग
  • (D) लाल रंग

लाल रंग

  1. किलोवाट घंटा मात्रक है ?
  • (A) आवेश का विद्युत
  • (B) ऊर्जा का
  • (C) विभवान्तर विद्युत
  • (D) शक्ति का

ऊर्जा का

  1. विद्युत बल्ब का फिलामेंट होता है ?
  • (A) ताँबा का
  • (B) प्लेटिनम का
  • (C) टंगस्टन का
  • (D) इनमें से कोई नहीं

टंगस्टन का

  1. प्रतिरोधकता का मात्रक है ?
  • (A) अोम-मीटर
  • (B) अोम /मीटर
  • (C) मीटर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

अोम-मीटर

  1. विद्युत धारा उतपन्न करने की युक्ति को कहते हैं ?
  • (A) एमीटर
  • (B) गैल्वेनोमीटर
  • (C) जनित्र
  • (D) मीटर

जनित्र

  1. निकट दृष्टि दोष वाला व्यक्ति के चश्में में लगा होता है ?
  • (A) उत्तल लेंस
  • (B) अवतल लेंस
  • (C) द्विफोकस लेंस
  • (D) बेलनाकार लेंस

अवतल लेंस

  1. दीर्घ दृष्टि दोष वाला व्यक्ति के चश्में में लगा होता है ?
  • (A) अवतल लेंस
  • (B) द्विफोकस लेंस
  • (C) उत्तल लेंस
  • (D) बेलनाकार लेंस

उत्तल लेंस

  1. तेज प्रकाश में पुतली का आकर कैसे हो जाता है ?
  • (A) बड़ा
  • (B) छोटा
  • (C) कोई परिवर्तन नहीं
  • (D) इनमें से कोई नहीं

छोटा

  1. तेज प्रकाश में पुतली का आकर कैसे हो जाता है ?
  • (A) बड़ा
  • (B) छोटा
  • (C) कोई परिवर्तन नहीं
  • (D) इनमें से कोई नहीं

छोटा

  1. दूर-दृष्टि दोष वाली आँखे साफ-साफ देख सकती हैं ?
  • (A) निकट की वस्तुओं को
  • (B) बड़ी वस्तुओं को
  • (C) दूर की वस्तुओं को
  • (D) इनमें से कोई नहीं

दूर की वस्तुओं को

  1. मानव-नेत्र में जो बिंदु प्रकाश के लिए बिल्कुल सुग्राही नहीं रहता होता, उसे कहते हैं ?
  • (A) पीतबिंदु
  • (B) अंधबिंदु
  • (C) निकटबिंदु
  • (D) दूरबिंदु

अंधबिंदु

  1. मानव-नेत्र में होता है ?
  • (A) अवतल लेंस
  • (B) उत्तल दर्पण
  • (C) उत्तल लेंस
  • (D) अवतल दर्पण

उत्तल लेंस

  1. उदय और अस्त होते समय सूर्य दिखाइ देता है ?
  • (A) लाल
  • (B) नीला
  • (C) काला
  • (D) पीला

लाल

  1. वास्तविक सूर्यास्त और आभासी सूर्यास्त के बीच लगभग कितने समय का अंतर होता है?
  • (A) 2 मिनट
  • (B) 1 मिनट
  • (C) 4 मिनट
  • (D) 3 मिनट

2 मिनट

  1. इन्द्रधनुष किस प्रकार का स्पेक्ट्म है ?
  • (A) प्राकृतिक स्पेक्ट्म
  • (B) कृत्रिम स्पेक्ट्म
  • (C) कृत्रिम स्पेक्ट्म और प्राकृतिक स्पेक्ट्म
  • (D) सभी कथन सत्य है

प्राकृतिक स्पेक्ट्म

  1. अत्यधिक ऊँचाई पर आकाश में वायुयान से सफर करने पर आकाश का रंग कैसा दिखता है ?
  • (A) लाल
  • (B) काला
  • (C) पीला
  • (D) नीला

काला

  1. किसी वस्तु का प्रतिबिंब आँख के जिस भाग पर पड़ता है, वह है ?
  • (A) कॉर्निया
  • (B) रेटिना
  • (C) आइरिस
  • (D) पुतली

रेटिना

  1. चुम्बकीय क्षेत्र का मात्रक होता है ?
  • (A) न्यूटन
  • (B) टेसला
  • (C) एम्पीयर
  • (D) मीटर

टेसला

  1. डायनेमो से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है ?
  • (A) दिष्ट धारा
  • (B) प्रत्यावर्ती धारा
  • (C) दोनों धारा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

दिष्ट धारा

  1. व्यवसायिक मोटरों में किस प्रकार के चुम्बक का उपयोग होता है ?
  • (A) स्थायी चुम्बक
  • (B) नाल चुम्बक
  • (C) विद्युत चुम्बक
  • (D) सामान्य छड़ चुम्बक

विद्युत चुम्बक

  1. मानव के वे दो महत्वपूर्ण भाग कौन हैं जिनमे चुंबकीय क्षेत्र का उत्पन्न होना अनिवार्य है ?
  • (A) हाथ और पैर
  • (B) मांसपेशियाँ तथा ह्रदय
  • (C) ह्रदय तथा मस्तिष्क
  • (D) नेत्र तथा दृक् तंत्रिका

ह्रदय तथा मस्तिष्क

  1. विद्युत चुम्बक बनाने के लिए प्रायः किस पदार्थ के छड़ का उपयोग होता है ?
  • (A) इस्पात
  • (B) नरम लोहे
  • (C) पीतल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

नरम लोहे

  1. विद्युत चुम्बकीय प्रेरण की खोज किसने की थी ?
  • (A) मैक्सवेल ने
  • (B) फ्लेमिंग ने
  • (C) फैराडे ने
  • (D) एम्पियर ने

फैराडे ने

  1. नाभिकीय ऊर्जा प्राप्त करने हेतु आवश्यक है ?
  • (A) क्रोमियम
  • (B) सिलिकन
  • (C) यूरेनियम
  • (D) एल्युमिनियम

यूरेनियम

  1. शारीरिक कार्यों को करने के लिए किस प्रकार की ऊर्जा का उपयोग किया जाता है ?
  • (A) विद्युत ऊर्जा
  • (B) सौर ऊर्जा
  • (C) पेशीय ऊर्जा
  • (D) रासायनिक ऊर्जा

पेशीय ऊर्जा

  1. ऊर्जा के सभी रूप में अन्ततः स्त्रोत किसे माना जाता है ?
  • (A) कोयला
  • (B) परमाणु
  • (C) जल
  • (D) सूर्य

सूर्य

  1. इनमें से कौन नवीकरणीय ऊर्जा है ?
  • (A) कोयला
  • (B) सौर ऊर्जा
  • (C) प्राकृतिक गैस
  • (D) पेट्रोल

सौर ऊर्जा

  1. पृथ्वी पर ऊर्जा का सबसे विशाल स्त्रोत है?
  • (A) सूर्य
  • (B) लकड़ी
  • (C) चन्द्रमा
  • (D) कोयला

सूर्य

  1. डेनमार्क को कहा जाता है ?
  • (A) उद्योगों का देश
  • (B) जल विद्युत का देश
  • (C) पवनों का देश
  • (D) खनिज पर्दार्थों का देश

पवनों का देश

  1. सौर सेल बनाने के लिए किस धातु का उपयोग किया जाता है ?
  • (A) स्टील
  • (B) सिलिकॉन
  • (C) अबरख
  • (D) शीशा

सिलिकॉन

  1. सौर सेल सौर ऊर्जा को किस ऊर्जा में रूपान्तरित करते हैं ?
  • (A) विद्युत ऊर्जा में
  • (B) गतिज ऊर्जा में
  • (C) यांत्रिक ऊर्जा में
  • (D) ताप ऊर्जा में

विद्युत ऊर्जा में

  1. निम्न में से किसका उपयोग खाना बनाने वाले ईंधन के रूप नहीं किया जाता है ?
  • (A) LPG
  • (B) बायोगैस
  • (C) CNG
  • (D) कोयला

CNG

  1. प्रकाशसंश्लेषी अंगक इनमें से कौन है ?
  • (A) स्टोमाटा
  • (B) जड़
  • (C) हरित लवक
  • (D) पत्ती

हरित लवक

  1. कार्य का मात्रक है ?
  • (A) वाट
  • (B) जूल
  • (C) न्यूटन
  • (D) एम्पियर

जूल

  1. प्रकाश वर्ष इकाई है ?
  • (A) समय की
  • (B) द्रव्यमान की
  • (C) दूरी की
  • (D) इनमें से कोई नहीं

दूरी की

  1. पारसेक इकाई है ?
  • (A) द्रव्यमान की
  • (B) चुम्बकीय बल की
  • (C) समय की
  • (D) दूरी की

दूरी की

  1. निम्नलिखित में समय कोन-सा का मात्रक नहीं है ?
  • (A) प्रकाश वर्ष
  • (B) अधि वर्ष
  • (C) चन्द्र माह
  • (D) इनमें से कोई नहीं

प्रकाश वर्ष

  1. दाब का मात्रक है ?
  • (A) डाइन
  • (B) जूल
  • (C) वाट
  • (D) पास्कल

पास्कल

  1. ज्योति तीव्रता का मात्रक है ?
  • (A) ऑप्टर
  • (B) कैण्डेला
  • (C) न्यूटन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

कैण्डेला

  1. मात्रकों की अन्तर्राष्ट्रीय पद्धति कब लागू की गई ?
  • (A) 1965
  • (B) 1971
  • (C) 1991
  • (D) 1985

1971

  1. खाद्य ऊर्जा को हम किस इकाई में माप सकते हैं ?
  • (A) जूल
  • (B) कैलोरी
  • (C) अर्ग
  • (D) इनमें से कोई नहीं

कैलोरी

  1. विद्युत मात्रा की इकाई क्या है ?
  • (A) ओम
  • (B) वोल्ट
  • (C) एम्पियर
  • (D) वाट

एम्पियर

Next Quiz

  1. SI पद्धति में लेंस की शक्ति की इकाई क्या है ?
  • (A) वाट
  • (B) ऑप्टर
  • (C) डायोप्टर
  • (D) न्यूटन

डायोप्टर

  1. एम्पियर क्या नापने की इकाई है ?
  • (A) करेन्ट
  • (B) प्रतिरोध
  • (C) पावर
  • (D) वोल्टेज

करेन्ट

  1. निम्नलिखित में से कौन वेक्टर मात्रा है ?
  • (A) ऊर्जा
  • (B) तापमान
  • (C) बल
  • (D) चाल

बल

  1. निम्नलिखित में से कौन एक सदिश राशि नहीं है ?
  • (A) वेग
  • (B) संवेग
  • (C) द्रव्यमान
  • (D) कोणीय वेग

द्रव्यमान

  1. अदिश राशि है ?
  • (A) बल आघूर्ण
  • (B) ऊर्जा
  • (C) संवेग
  • (D) ये सभी

ऊर्जा

  1. निम्नलिखित में कौन-सी एक सदिश राशि है ?
  • (A) दाब
  • (B) ऊर्जा
  • (C) संवेग
  • (D) कार्य

संवेग

  1. पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन-सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है ?
  • (A) वेग
  • (B) द्रव्यमान
  • (C) कोणीय वेग
  • (D) त्वरण

द्रव्यमान

  1. रॉकेट किस के सिद्धान्त पर कार्य करता है ?
  • (A) ऊर्जा संरक्षण
  • (B) बर्नोली प्रमेय
  • (C) संवेग संरक्षण
  • (D) इनमें से कोई नहीं

संवेग संरक्षण

  1. गुरुत्वाकर्षण के सार्वभौमिक नियम का प्रतिपादन किसने किया ?
  • (A) गैलीलियो
  • (B) न्यूटन
  • (C) कॉपरनिकस
  • (D) इनमें से कोई नहीं

न्यूटन

  1. पास्कल इकाई है ?
  • (A) दाब की
  • (B) वर्षा की
  • (C) आर्द्रता की
  • (D) तापमान की

दाब की

  1. क्यूसेक से क्या मापा जाता है ?
  • (A) जल की बहाव
  • (B) जल की गहराई
  • (C) जल की मात्रा
  • (D) जल की शुद्धता

जल की बहाव

  1. निम्नलिखित में से कौन सबसे अधिक प्रत्यास्थ है ?
  • (A) गीली मिट्टी
  • (B) प्लास्टिक
  • (C) रबड़
  • (D) स्टील

स्टील

  1. वह कौन-सा बल है जिसके कारण पिण्ड धरती के केन्द्र की और खींचा चला जाता है ?
  • (A) द्रव्यमान
  • (B) आवेगी बल
  • (C) गुरुत्वाकर्षण
  • (D) संवेग

गुरुत्वाकर्षण

  1. पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण का कितना भाग चन्द्रमा के गुरुत्वाकर्षण के सबसे नजदीक है ?
  • (A) 1/2
  • (B) 1/4
  • (C) 1/6
  • (D) 1/5

1/6

  1. आर्किमिडीज का नियम निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?
  • (A) गुरुत्वाकर्षण का नियम
  • (B) समकोण त्रिभुज का नियम
  • (C) प्लवन का नियम
  • (D) इनमें से कोई नहीं

प्लवन का नियम

  1. श्यानता की इकाई है ?
  • (A) प्वाइज
  • (B) प्वाइजुली
  • (C) पास्कल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

प्वाइज

  1. दूध से क्रीम निकालने में कौन-सा बल लगता है ?
  • (A) घर्षण बल
  • (B) अभिकेन्द्रीय बल
  • (C) अपकेन्द्रीय बल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

अपकेन्द्रीय बल

  1. चाभी भरी घड़ी में कौन-सी ऊर्जा होती है ?
  • (A) स्थितिज ऊर्जा
  • (B) गतिज ऊर्जा
  • (C) संचित ऊर्जा
  • (D) यांत्रिक ऊर्जा

स्थितिज ऊर्जा

  1. सूर्य की ऊर्जा उत्पन्न होती है ?
  • (A) ऑक्सीकरण द्वारा
  • (B) नाभिकीय विखण्डन द्वारा
  • (C) आयनन द्वारा
  • (D) नाभिकीय संलयन द्वारा

नाभिकीय संलयन द्वारा

  1. वायुमण्डन में बादलों के तैरने का कारण है ?
  • (A) दाब
  • (B) घनत्व
  • (C) ताप
  • (D) वेग

घनत्व

  1. वस्तु की मात्रा बदलने पर क्या अपरिवर्तित रहेगा ?
  • (A) आयतन
  • (B) घनत्व
  • (C) द्रव्यमान
  • (D) भार

घनत्व

  1. जल में तैरना न्यूटन की गति के किस नियम के कारण सम्भव है ?
  • (A) प्रथम नियम
  • (B) द्वितीय नियम
  • (C) तृतीय नियम
  • (D) ये सभी

तृतीय नियम

  1. निम्नलिखित में से कौन-सी राशि सदिश नहीं है ?
  • (A) वेग
  • (B) आयतन
  • (C) विस्थापन
  • (D) बल

आयतन

  1. एंगस्ट्रम क्या मापता है ?
  • (A) तरंगदैर्ध्य
  • (B) आवर्तकाल
  • (C) आवृत्ति
  • (D) समय

तरंगदैर्ध्य

  1. किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में घिसकर पिघला दिया ?
  • (A) सेल्सियस
  • (B) जूल
  • (C) डेवी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

डेवी

  1. उष्मा एक प्रकार की ऊर्जा है जिसे कार्य में बदला जा सकता है । इसका प्रत्यक्ष प्रमाण सबसे पहले किसने दिया ?
  • (A) सेल्सियस
  • (B) डेवी
  • (C) जूल
  • (D) रामफोर्ड

रामफोर्ड

  1. लोहे की सुई पानी की सतह पर तैरती है । इस परिघटना का कारण क्या है ?
  • (A) श्यानता
  • (B) गुरुत्वीय त्वरण
  • (C) पृष्ट तनाव
  • (D) इनमें से कोई नहीं

पृष्ट तनाव

  1. निम्नलिखित में से किस द्रव का घनत्व सबसे कम है ?
  • (A) मर्करी
  • (B) पेट्रोल
  • (C) स्वच्छ जल
  • (D) नमकीन जल

पेट्रोल

  1. एक हॉर्स पावर कितने वाट के बराबर होता है ?
  • (A) 450 वाट
  • (B) 600 वाट
  • (C) 734 वाट
  • (D) 746 वाट

746 वाट

  1. बर्नोली प्रमेय आधारित है ?
  • (A) ऊर्जा संरक्षण पर
  • (B) संवेग संरक्षण पर
  • (C) आवेश संरक्षण पर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ऊर्जा संरक्षण पर

  1. बर्फ पर दाब बढ़ाने से उसका गलनांक क्या होगा ?
  • (A) घट जायेगा
  • (B) बढ़ जायेगा
  • (C) शून्य हो जायेगा
  • (D) अपरिवर्तित रहेगा

घट जायेगा

Next Quiz

Table Of Contents

Join Examdays Telegram

For more details about the Telegram Group, Click the Join Telegram below button.

Join Membership

In case of any doubt regarding Telegram, you can mail us at [email protected].

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related Job Posts

Reasoning Quiz Test for SBI PO RRB IBPS PO SO Clerks

Job Post:
Qualification:
Job Salary:
Last Date To Apply :
Apply Now

TS Panchayat Secretary Exam Quiz Test # 7 Telugu English

Job Post:
Qualification:
Job Salary:
Last Date To Apply :
Apply Now

TS Panchayat Secretary Exam Quiz Test # 2 Telugu English

Job Post:
Qualification:
Job Salary:
Last Date To Apply :
Apply Now

TS Panchayat Secretary Exam Quiz Test # 4 Telugu English

Job Post:
Qualification:
Job Salary:
Last Date To Apply :
Apply Now

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Content Protected by Examdays