---Advertisement---

Free Physics Online Hindi Quiz ‎Test Attempt Now भौतिक विज्ञान क्विज

By: Keerthana

On: September 5, 2023

Follow Us:

physics quiz hindi
---Advertisement---

Job Details

Job Salary:

Job Post:

Qualification:

Age Limit:

Exam Date:

Last Apply Date:

Physics is a very important major section in every state and national online and offline examination, those who are preparing for the State Commission examination, PSU examination, and national level examination (UPSC SSC IBPS, and others). The General Science and General Knowledge will cover all the important current affairs from science.

For those who are preparing for any examination, there will be a certain number of questions on General Science and Physics (related questions). Give the below Physics Quiz examination with questions and answers type.

भौतिक विज्ञान क्विज

Previous Quiz

  1. किसी मनुष्य के शरीर का सामान्य तापक्रम होता है ?
  • (A) 65 डिग्री
  • (B) 95 डिग्री
  • (C) 98 डिग्री
  • (D) 99 डिग्री

98 डिग्री

  1. उष्मा का सबसे अच्छा चालक है ?
  • (A) चांदी
  • (B) सोना
  • (C) तांबा
  • (D) एलुमिनियम

चांदी

  1. निम्नलिखित में से किसकी ऊष्मा धारिता अधिक है ?
  • (A) बेन्जीन
  • (B) जल
  • (C) स्वर्ण का टुकड़ा
  • (D) लोहे का टुकड़ा

जल

  1. निम्नलिखित में से किसके द्वारा अधिक ज्वालक पैदा होता है ?
  • (A) भाप
  • (B) गर्म हवा
  • (C) सूर्य की किरणें
  • (D) ये सभी

भाप

  1. निम्नलिखित में से किसमें सर्वोच्च विशिष्ट उष्मा का मान होता है ?
  • (A) ताँबा
  • (B) सीसा
  • (C) जल
  • (D) कांच

जल

  1. ऊष्मा का सबसे अच्छा चालक है ?
  • (A) चांदी
  • (B) तांबा
  • (C) सोना
  • (D) इनमें से कोई नहीं

चांदी

  1. आण्विक संघटन के द्वारा ऊष्मा का सम्प्रेषण क्या कहलाता है ?
  • (A) संवहन
  • (B) विकिरण
  • (C) चालन
  • (D) प्रकीर्णन

संवहन

Physics Online Hindi Quiz

  1. निम्नलिखित द्रवों में कौन-सा ऊष्मा का बहुत अच्छा चालक है ?
  • (A) ईथर
  • (B) बेंजीन
  • (C) पारा
  • (D) पानी

पारा

  1. ठोस से द्रव में पदार्थ के अवस्था परिवर्तन को कहते हैं ?
  • (A) वाष्पन
  • (B) गलन
  • (C) क्वथन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

गलन

  1. ठोस कपूर से कपूर वाष्प बनाने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?
  • (A) ऊर्ध्वपातन
  • (B) वाष्पीकरण
  • (C) पिघलना
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ऊर्ध्वपातन

  1. किसी द्रव का उसके क्वथनांक से पूर्व उसके वाष्प में बदलने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?
  • (A) संघनन
  • (B) हिमीकरण
  • (C) वाष्पीकरण
  • (D) इनमें से कोई नहीं

वाष्पीकरण

Previous Quiz

  1. उष्मागतिकी के प्रथम नियम से संरक्षित होता है ?
  • (A) संवेग
  • (B) ऊर्जा
  • (C) ऊर्जा और संवेग दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ऊर्जा

  1. यदि किसी स्थान के तापमान में सहसा वृद्धि होती है तो आपेक्षिक आद्रता क्या होती है ?
  • (A) बढ़ती है
  • (B) घटती है
  • (C) स्थिर रहती है
  • (D) घटती-बढ़ती रहती है

घटती है

  1. ध्वनि तरंगो की प्रकृति होती है ?
  • (A) अनुदैध्र्य
  • (B) अप्रगामी
  • (C) अनुप्रस्थ
  • (D) विद्युत् चुम्बकीय

अनुदैध्र्य

  1. ध्वनि की चाल अधिकतम होती है ?
  • (A) जल में
  • (B) वायु में
  • (C) निर्वात में
  • (D) इस्पात में

इस्पात में

  1. कौन-सी प्रक्रिया प्रकाश और ध्वनि दोनों में घटित नहीं होती है ?
  • (A) ध्रुवण
  • (B) अपवर्तन
  • (C) विवर्तन
  • (D) परावर्तन

ध्रुवण

  1. ध्वनि तरंगे किसके कारण प्रतिध्वनि उत्पन्न करते हैं ?
  • (A) विवर्तन
  • (B) अपवर्तन
  • (C) परावर्तन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

परावर्तन

  1. रेडियो का समस्वरण स्टेशन उदहारण है ?
  • (A) अनुनाद
  • (B) अपवर्तन
  • (C) व्यतिकरण
  • (D) परावर्तन

अनुनाद

  1. डॉप्लर प्रभाव सम्बन्धित है ?
  • (A) मुद्रा प्रचलन
  • (B) मनोविज्ञान
  • (C) ध्वनि
  • (D) जनसंख्या

ध्वनि

  1. कौन-सी तरंगें शून्य में संचरण नहीं कर सकती ?
  • (A) ऊष्मा
  • (B) ध्वनि
  • (C) प्रकाश
  • (D) इनमें से कोई नही

ध्वनि

  1. ध्वनि नहीं गुजर सकती है ?
  • (A) वायु से
  • (B) निर्वात से
  • (C) स्टील से
  • (D) जल से

निर्वात से

  1. सबसे अधिक तीव्रता की ध्वनि उत्पन्न करता है ?
  • (A) बाघ
  • (B) गोरिल्ला
  • (C) बन्दर
  • (D) चिम्पान्जी

बाघ

  1. ध्वनि का वेग अधिकतम होता है ?
  • (A) लोहा में
  • (B) वायु में
  • (C) जल में
  • (D) पारा में

लोहा में

Previous Quiz

  1. जब ध्वनि तरंग चलती है तो वे अपने साथ क्या ले जाती हैं ?
  • (A) द्रव्यमान
  • (B) ध्वनि
  • (C) ऊर्जा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ऊर्जा

  1. जब प्रकाश के लाल, हरा व नीला रंगों को समान अनुपात में मिलाया जाता है तो परिणामी रंग होगा ?
  • (A) काला
  • (B) श्याम
  • (C) सफेद
  • (D) मैजेन्टा

सफेद

  1. कैमरे में किस प्रकार का लेन्स उपयोग में लाया जाता है ?
  • (A) उत्तल
  • (B) वर्तुलाकार
  • (C) समान मोटाई का
  • (D) अवतल

उत्तल

  1. नेत्र दान में दाता की आँख के किस हिस्से को प्रतिरोपित किया जाता है ?
  • (A) लेंस
  • (B) कार्निया
  • (C) पूरी आँख
  • (D) रेटिना

कार्निया

  1. मनुष्य के आँख में प्रकाश तरंगे किस स्थान पर स्नायु उद्वेगों में परवर्तित होती है ?
  • (A) नेत्र तारा में
  • (B) रेटिना से
  • (C) लेन्स से
  • (D) कॉर्निया से

रेटिना से

  1. मायोपिया से क्या तात्पर्य है ?
  • (A) निकट दृष्टि दोष
  • (B) वर्णान्धता
  • (C) दूर दृष्टि दोष
  • (D) इनमें से कोई नहीं

निकट दृष्टि दोष

  1. दूरबीन का आविष्कार किया था ?
  • (A) एडीसन
  • (B) गुटिनबर्ग
  • (C) गैलीलियो
  • (D) इनमें से कोई नहीं

गुटिनबर्ग

  1. पानी से भरे तालाब की गहराई किस कारण कम दिखायी देती है ?
  • (A) अपवर्तन
  • (B) परावर्तन
  • (C) विवर्तन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

अपवर्तन

  1. साबुन के बुलबुले के चमकीले रंग निम्नलिखित में से किसके कारण होते हैं ?
  • (A) प्रकीर्णन
  • (B) विक्षेपण
  • (C) विवर्तन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

प्रकीर्ण

  1. निम्नलिखित में से किसमें उच्चतम ऊर्जा होती है ?
  • (A) नीला प्रकाश
  • (B) लाल प्रकाश
  • (C) पीला प्रकाश
  • (D) हरा प्रकाश

नीला प्रकाश

  1. निम्नलिखित प्रक्रमों में से किस एक के साथ पद CMYK सम्बन्धित है ?
  • (A) ऑफसेट प्रिंटिंग
  • (B) वोटिंग मशीन
  • (C) रेलवे संकेतन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ऑफसेट प्रिंटिंग

  1. जल में वायु का बुलबुला किसकी भाँति व्यवहार करेगा ?
  • (A) उत्तल लेंस
  • (B) उत्तल दर्पण
  • (C) अवतल लेंस
  • (D) अवतल दर्पण

अवतल लेंस

  1. प्रकाश की गति किसके बीच से जाते हुए न्यूनतम होती है ?
  • (A) वायु
  • (B) जल
  • (C) काँच
  • (D) निर्वात

काँच

  1. किसी तारे के रंग से तारे का क्या पता चलता है ?
  • (A) तारे का दुरी
  • (B) तारे का ताप
  • (C) तारे का भार
  • (D) तारे का आकर

तारे का ताप

  1. निम्नलिखित तिथियों में से किसमें दोपहर को आपकी छाया सबसे छोटी होती है ?
  • (A) 12 अप्रैल
  • (B) 2 मार्च
  • (C) 18 मार्च
  • (D) 21 जून

21 जून

  1. पीले रंग का पूरक रंग है ?
  • (A) नारंगी
  • (B) लाल
  • (C) नीला
  • (D) हरा

नीला

  1. पानी के ऊपर तेल परत का चमकना उदाहरण है ?
  • (A) व्यतिकरण का
  • (B) प्रकीर्णन का
  • (C) अपवर्तन का
  • (D) इनमें से कोई नहीं

व्यतिकरण का

  1. तरण ताल वास्तविक गहराई से कम गहरा दिखाई देता है इसका क्या कारण है ?
  • (A) प्रकीर्णन
  • (B) व्यतिकरण
  • (C) अपवर्तन
  • (D) प्रकाश

अपवर्तन

  1. बाह्य अंतरिक्ष में किसी अंतरिक्ष यात्री को आकाश दिखायी देगा ?
  • (A) काला
  • (B) लाल
  • (C) सफेद
  • (D) नीला

काला

  1. अबिन्दुकता का दोष दूर करने के लिए निम्नलिखित में से किस लेंस का प्रयोग करना चाहिए ?
  • (A) अवतल लेंस
  • (B) उत्तल लेंस
  • (C) सिलिंडरी लेंस
  • (D) द्विफोकसी लेंस

सिलिंडरी लेंस

  1. एक प्रिज्म से गुजरने पर जो प्रकाश सबसे अधिक अपवर्तित होता है, वह है ?
  • (A) हरा
  • (B) बैंगनी
  • (C) लाल
  • (D) नारंगी

बैंगनी

  1. वस्तुओं का आवेशन किसके स्थानान्तरण के फलस्वरूप होता है ?
  • (A) न्यूट्रॉन
  • (B) प्रोटॉन
  • (C) इलेक्ट्रॉन
  • (D) पोजिट्रॉन

इलेक्ट्रॉन

  1. अतिचालक का लक्षण है ?
  • (A) उच्च पारगम्यता
  • (B) अनन्त पारगम्यता
  • (C) शून्य पारगम्यता
  • (D) निम्न पारगम्यता

उच्च पारगम्यता

  1. शुष्क सेल है ?
  • (A) प्राथमिक सेल
  • (B) द्वितीयक सेल
  • (C) तृतीयक सेल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

प्राथमिक सेल

  1. तड़ित चालक का अविष्कार किसने किया ?
  • (A) लॉर्ड लिस्टर
  • (B) बेंजामिन फ्रेंकलिन
  • (C) ग्राहम बेल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

बेंजामिन फ्रेंकलिन

  1. विद्युत् उत्पन्न करने के लिए कौन-सी धातु का उपयोग होता है ?
  • (A) लोहा
  • (B) यूरेनियम
  • (C) ताँबा
  • (D) ये सभी

यूरेनियम

  1. विद्युत् ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलने की युक्ति है ?
  • (A) डायनेमो
  • (B) विद्युत् मोटर
  • (C) ट्रान्सफॉर्मर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

विद्युत् मोटर

Previous Quiz

Table Of Contents

    Join Examdays Telegram

    For more details about the Telegram Group, Click the Join Telegram below button.

    Join Membership

    In case of any doubt regarding Telegram, you can mail us at [email protected].

    Join WhatsApp

    Join Now

    Join Telegram

    Join Now

    Related Job Posts

    TS Panchayat Secretary Exam Quiz Test # 7 Telugu English

    Job Post:
    Qualification:
    Job Salary:
    Last Date To Apply :
    Apply Now

    TS Panchayat Secretary Exam Quiz Test # 2 Telugu English

    Job Post:
    Qualification:
    Job Salary:
    Last Date To Apply :
    Apply Now

    TS Panchayat Secretary Exam Quiz Test # 4 Telugu English

    Job Post:
    Qualification:
    Job Salary:
    Last Date To Apply :
    Apply Now

    TS Panchayat Secretary Exam Quiz Test # 6 Telugu English

    Job Post:
    Qualification:
    Job Salary:
    Last Date To Apply :
    Apply Now

    Leave a Comment

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

    Content Protected by Examdays